टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना हांगकांग से है. अपने पहले मुकाबले में चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराने के ब भारतीय टीम उत्साह से लबरेज है. मगर, रोहित ब्रिगेड ओवर कान्फिडेन्स से बचना चाहेगी. क्योंकि चार साल पहले जब हांगकांग और भारत का मुकाबला हुआ था तो पहले ही उस मैच को भारतीय टीम ने जीत लिया हो, मगर हांगकांग की टीम ने बड़ी तगड़ी टक्कर दी थी. हांगकांग के कप्तान निजाकत खान तब अपने शतक से चूक गए थे. उनकी ख्वाहिश होगी कि इस मैच में भी वह वही कमाल कर सके.
टीम में हो सकता है बदलाव
भारतीय टीम की बात करें तो ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ टीम में शामिल नहीं थे. ऐसे में उन्हें इस मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्हें नेट में भी प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है. नेट में वे बड़े शॉट खेलने की प्रैक्टिस कर रहे थे. वहीं रोहित शर्मा ने हिंट दी थी कि वे टीम में बदलाव कर सकते हैं. ऐसे में हांगकांग के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उनके अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
Recent Comments