टीएनपी डेस्क(TNP DESK): श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से एशिया कप का आगाज होने वाला है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप B में है. इस ग्रुप में इन दोनों टीम के अलावा बांग्लादेश की टीम है. वहीं ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम है.
श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच की बात करें तो श्रीलंका की कमान दासुन शनाका के हाथों में है. वहीं अफगानिस्तान टीम की कमान मोहम्मद नबी संभाल रहे हैं. हाल के दिनों में अफगानिस्तान की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. 2020 से अब तक अफगानिस्तान की टीम ने कई सीरीज जीते हैं मगर, वहीं श्रीलंका की टीम ने 2020 से अब तक एक ही सीरीज में जीत दर्ज की है. लेकिन, श्रीलंका ने ये सीरीज भारतीय टीम के खिलाफ जीती है. इससे उनका पलड़ा भी कम नही होगा. दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हें एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा.
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कल
एशिया कप में दर्शक जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो कल होगा. कल चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमे एक दूसरे से भीड़ेंगी. इस मुकाबले के लिय दोनों टीमे जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. यह मुकाबला विराट कोहली के करियर का 100वां टी-20 मुकाबला भी होने वाला है. ऐसे में उनके बल्ले से भी रन निकलने की उम्मीद की जा रही है.
Recent Comments