टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सीरीज के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज को 2 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने इस मैच के साथ-साथ सीरीज को भी जीत लिया है. भारतीय टीम इस सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. इस जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे. अक्षर पटेल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. उस समय भारतीय टीम की स्थिति बेहद खराब थी. भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी 10 ओवर में 100 रनों से भी ज्यादा की जरूरत थी. ऐसे में अक्षर पटेल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की. अक्षर ने 35 बॉल पर 64 रनों की पारी खेली और अंत तक डटे रहे. उन्होंने अंत तक टिक कर भारतीय टीम को जीत दिलाई. अपनी इस पारी में उन्होंने पूर्व कप्तान धोनी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.
धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, अक्षर पटेल रन चेज करते हुए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के लगाए. इससे पहले सातवें नंबर पर रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था. धोनी ने तीन छक्के लगाए थे. यूसुफ पठान के नाम भी 3 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
बता दें कि टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 312 रनों का लक्ष्य रखा. ओपनर शाई होप ने 115 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 74 रनों की पारी खेली. लक्सी का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. शुरुआती झटकों के बाद श्रेयस अय्यर ने 63 रनों की पारी खेली. वहीं संजु सैमसन ने 54 रनों की पारी खेली. इसके बाद अंत में अक्षर पटेल ने अपनी तूफ़ानी पारी से भारत को इस मैच में जीत दिला दी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.
Recent Comments