टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन विराट कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच काफी नोंक झोंक हुई. दोनों के बीच इस लड़ाई को बढ़ता देख अम्पायर को बीच में आना पड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ. इस विवाद के बारे में जॉनी बेयरस्टो ने मजाकिया अंदाज ने कहा कि कोहली को उन्होंने डिनर पर नहीं बुलाया था, इसलिए कोहली गुस्सा हो गए थे.

बाद में दोनों हंसते हुए दिखाई दिए

बता दें कि मैच के तीसरे दिन मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान उनकी एक गेंद पर बेयरस्टो बीट हो गए. तभी स्लीप में खड़े विराट कोहली ने कुछ कहा. इस पर बेयरस्टो ने भी रिएक्ट किया और उन्होंने भी कोहली को कुछ कहा. इसके बाद दोनों भीड़ गए. इस दौरान स्टम्प माइक पर कोहली कहते सुनाई पड़े कि “मुझे मत बताओ कि क्या करना है, अपना मुंह बंद कारो और बैटिंग करो”. इसके बाद अम्पायर ने दोनों को समझाया और माहौल को शांत कराया. जैसे ही शमी का ओवर खत्म हुआ. कोहली और बेयरस्टो हंसते हुए दिखाई दिए और दोनों ने बात भी की.  

इस बारे में बात करते हुए बेयरस्टो ने कहा कि उसे डिनर पर नहीं बुलाया था. बेयरस्टो ने आगे कहा कि हम पिछले 10 सालों से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. आपको जल्द ही हम साथ में डिनर करते हुए दिखाई देंगे. इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं.