टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप 2022 के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस साल एशिया कप का आयोजन यूएई में होगा. आपको बता दें कि पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होगा. वहीं, बात अगर भारतीय टीम की करें तो वो अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.    

राहुल और विराट की वापसी

एशिया कप के लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में केएल राहुल और विराट की वापसी हुई है. केएल राहुल को इस दौरे के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. माना ये जा रहा है कि रोहित और राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. विराट तीन नंबर पर खेल सकते हैं. ईशान किशन को टीम में जगह नहीं दी गई है.

टीम में केवल तीन तेज गेंदबाज

भारतीय टीम में केवल तीन तेज गेंदबाज को टीम में जगह दी है. इसमें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान का नाम है. शमी को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ी भी है, उसमें भी केवल एक तेज गेंदबाज दीपक चाहर को जगह मिली है. वहीं, तेज गेंदबाज के विकल्प में ऑलराउंडर हार्दिक पाण्डया टीम के पास मौजूद

टीमें इस प्रकार

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.