टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बेंगलुरु में 3 से 23 जुलाई तक आयोजित जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप में सिमडेगा के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें तीन खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग, महिमा टेटे और दीपिका सोरेंग शामिल है. ये खिलाड़ी दो दिन पहले ही आयरलैंड से लौटी हैं. इनमें से ब्यूटी और महिमा सिमडेगा तथा दीपिका राउरकेला से शुक्रवार को बेंगलुरु के लिए रवाना हुई, जबकि एक अन्य खिलाड़ी काजल बाड़ा पूर्व से ही बेंगलुरु में है.
तीन पुरुष खिलाड़ी पहले से हैं चयनित
बता दें कि सेना द्वारा संचालित एमईजी हॉकी ट्रेनिंग सेंटर बेंगलुरु में भी सिमडेगा के तीन पुरुष हॉकी खिलाड़ी अंकित एक्का, आशीष डुंगडुग और क्षितिज बाड़ा पूर्व से चयनित हैं. ये तीनों हॉकी खिलाड़ी भी शुक्रवार को सिमडेगा से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, कोषाध्यक्ष कमलेश मांझी, समीर डुंगडुंग एवं अन्य सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को आने वाले प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी.
Recent Comments