टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी. इस ट्वीट में बीसीसीआई ने बताया कि रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. रवींद्र जडेजा को दाहिने घुटने में चोट लगी थी. इसी के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. वो अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है. इसके पहले बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को स्टैन्डबाय के रूप में रखा था. मगर, अब अक्षर जल्द ही टीम इंडिया के साथ दुबई में जुड़ेंगे.
बता दें कि जडेजा ने एशिया कप के पहले ही मुकाबले में शानदार पारी खेली थी, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन बनाए थे. उनका टीम से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. इससे पहले आईपीएल में भी जडेजा चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर हो गए थे.
बड़ी पारी खेलने में समर्थ अक्षर पटेल
अक्षर पटेल की बात करें तो उनसे भी फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वेस्ट इंडीज दौरे पर अक्षर पटेल ने दूसरे वनडे में शानदार 64 रनों की पारी खेली थी. 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट बहुत ही कम स्कोर पर ही खो दिए थे. मगर, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को जीत दिला दी. ऐसे में अक्षर मौके पर बड़ी पारी खेलने में भी सक्षम हैं.
Recent Comments