टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अर्जेंटीना के लीजेंड फुटबॉलर लियोनेल मेसी के फैन्स को बड़ा झटका लगने वाला है. उनके चाहने वालों का दिल टूटने वाला है. ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि मेसी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि साल 2022 का फुटबॉल वर्ल्ड कप उनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा. इस ऐलान के बाद सभी यही सोच रहे हैं कि इस कप के बाद मेसी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि इसके बाद अगला वर्ल्ड कप चार साल के बाद ही होगा.
एक इंटरव्यू के दौरान कही ये बात
अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि क्या इस साल होने वाला वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा, तब उन्होंने जवाब दिया हां, बिल्कुल आखिरी है. बता दें कि 2022 के बाद अगला फुटबॉल वर्ल्डकप 2026 में होगा और तब लियोनेल मेसी की उम्र 39 साल हो चुकी होगी. यही कारण है कि उन्होंने अभी से ही आखिरी वर्ल्डकप की बात कन्फर्म कर दी है.
शारीरिक तौर पर बेहतर महसूस कर रहा
बता दें कि मेसी फिलहाल 35 साल के हैं और उन्होंने कहा था कि वो इस उम्र में भी शारीरिक तौर पर बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि वर्ल्डकप से पहले भी मेरा सीजन अच्छा होगा. वो कुछ समय पहले लगी चोट के बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं.
मेसी के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
लियोनेल मेसी ना सिर्फ आज के लिए महान फुटबॉलर हैं बल्कि उनकी गिनती ऑल टाइम ग्रेट फुटबॉलर्स में होती है. इंटरनेशनल फुटबॉल में उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 90 गोल दागे हैं. इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117 गोल) हैं.
क्लब में भी उनका शानदार प्रदर्शन
इंटरनेशनल के अलावा क्लब फुटबॉल में भी मेसी का रिकॉर्ड लाजवाब है. मेसी ने लंबे वक्त तक बार्सिलोना क्लब के लिए खेला. हालांकि कुछ समय पहले ही उन्होंने पेरिस सेंट जर्मन क्लब को ज्वाइन किया और फिलहाल वो उसी का हिस्सा हैं. बार्सिलोना के लिए खेलते हुए मेसी ने कुल 474 गोल किए, जबकि पीएसजी के लिए वह अभी तक 11 गोल कर चुके हैं.
Recent Comments