टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. विश्व कप के सुपर-12 के लिए दो बार की चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज क्वालीफाई नहीं कर पाई. दरसअल, आज यानी शुक्रवार को निर्णायक मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया और उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया. बता दें कि पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड के लिए शानदार अर्धशतक जमाया और विंडीज को इस इवेंट से बाहर कर दिया. इस जीत के साथ ही आयरलैंड टी-20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में भी पहुंच गई है. बता दें कि जब से टी-20 विश्व कप शुरू हुआ है ये ऐसा पहला मौका है जब वेस्टइंडीज टीम इतनी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हो रही है. टी-20 विश्व कप की शुरूआत साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका से हुआ था.

कैसे हारा वेस्टइंडीज

मुकाबले में लेग स्पिनर गैरेथ डेलानी ने 16 रन देकर तीन विकेट झटके, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षण रहा. उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण   वेस्ट इंडीज 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर महज 146 रन ही बना पाई. रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 15 बॉल शेष रहते ही मैच अपने नाम कर ली. आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने शानदार नाबाद 66 रनों की पारी खेली और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने भी 37 रन जोड़े. वहीं, लोर्कन टकर ने भी 45 रन की शानदार पारी खेली.    

वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में जीता टी20 वर्ल्ड कप खिताब

साल 2012 : टी-20 वर्ल्ड कप का यह चौथा सीजन था और इसकी मेजबानी श्रीलंका कर रहा था. तब वेस्टइंडीज ने बाजी मारी थी. उन्होंने कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को ही 36 रनों से हराया था.

साल 2016 : टी-20 वर्ल्ड कप का यह छठा सीजन था और इसकी मेजबानी भारत कर रहा था. और ऐसे में सभी को भारतीय टीम की जीतने की संभावनाएं लग रही थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, भारत फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया और वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.