टीएनपी डेस्क: फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए मोरक्को क्वालीफाई कर लिया. मोरक्को और स्पेन के बीच रोचक मुकाबले में तय समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. मोरक्को ने पेनल्टी शूटआउट में वह कमाल किया जिसकी कोई कल्पना नहीं कर पाया था.
पेनाल्टी शूटआउट में मोरक्को ने स्पेन पर तीन गोल दागे. स्पेन कोई भी गोल नहीं कर पाया. यानी मोरक्को अपना मैच 3-0 से जीत गया.
मालूम हो कि स्पेन 2010 में फीफा वर्ल्ड कप का चैंपियन रहा है. इस प्रकार स्पेन क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गया है.वहीं पहली बार मोरक्को फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है. इस जीत से मोरक्को में खुशी की लहर है, वहीं स्पेन के फुटबॉल प्रशंसक निराश हो गए हैं.
फीफा वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, मोरक्को ने स्पेन को शूटआउट में हराया
पेनाल्टी शूटआउट में मोरक्को ने स्पेन पर तीन गोल दागे. स्पेन कोई भी गोल नहीं कर पाया. यानी मोरक्को अपना मैच 3-0 से जीत गया. फुटबॉल के दीवानों के बीच ये आश्चर्य है कि स्पेन की मजबूत टीम को मोरक्को ने हरा दिया. मोरक्को के मैच जितने की खुशी तो है ही लेकिन एक चैंपियन को हराना बड़ी बात है जानिए इस मैच की डिटेल ......

Recent Comments