टीएनपी डेस्क(TNP DESK): क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. इस खेल में कभी भी कुछ हो सकता है. ऐसा ही एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. जिम्बॉब्वे ने यह उलटफेर कर इतिहास रच दिया है. इतिहास में पहली बार जिम्बॉब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में कोई वनडे मुकाबला हराया है.
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बॉब्वे के बीच वनडे सीरीज हो रहा था. इस सीरीज के पहले दो मुकाबले जीत कर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे था. तीसरा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी. मगर, इस मैच में जिम्बॉब्वे ने उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया. जिम्बॉब्वे ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 141 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में सात विकेट खोकर जिम्बॉब्वे की टीम ने 11 ओवर रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. जिम्बॉब्वे ने ये मैच भले ही जीत लिया हो, मगर, सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती.
33 वनडे में जिम्बॉब्वे को मिली सिर्फ 3 में जीत
क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऑस्ट्रेलिया और जिम्बॉब्वे के बीच 33 वनडे मुकाबले हुए हैं. इसमें से कुल तीन मैच में ही जिम्बॉब्वे को जीत मिली. ये पहला मौका है जब जिम्बॉब्वे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है.
टॉस जीतकर जिम्बॉब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. जिम्बॉब्वे के गेंदबाज रेयान बर्ल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह लाचार दिखी. डेविड वॉर्नर के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वॉर्नर ने 94 रन बनाए. वॉर्नर के अलावा 19 रन बनाने वाले मैक्सवेल ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा छू पाए. जिम्बॉब्वे की ओर से बल्लेबाजी भी आसान नही थी. मगर, कप्तान रेजिस चाकबवा क्रीज पर डटे रहे और टीम को जीत दिलाई. उन्होंने नाबाद 37 रन बनाए. उन्हें बीच में रेयान बर्ल और टोनी मुनयोंगा का सहयोग मिला. रेयान बर्ल को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
Recent Comments