टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : WWE में ब्रे वायट के नाम से रेसलिंग करने वाले विंडहैम रोटुंडा का निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार वायट कुछ समय से गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे. इसी बीच आज सुबह उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर ट्रिपल एच ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उनके मौत की खबर सामने आते ही पूरे WWE और उनके फेन्स में मायूसी फैल गई है.

ट्रिपल एच ने ट्वीट कर दी जानकारी

ट्रिपल एच ने ट्वीट कर सभी को यह जानकारी दी कि WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा ने मुझे यह दुखद खबर बताई कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा का अचानक निधन हो गया है. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं और मेरा सभी से यह निवेदन है कि हमें ऐसे में उनकी निजता का सम्मान करें.

कुछ ऐसा रहा  ब्रे वायट का करियर

बता दें कि रोटुंडा यानी ब्रे वाइट अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के रेसलर थे. उनके पिता माइक रोटुंडा और ब्लैकजैक मुलिगन भी अपने अपने समय में रेसलर रह चुके थे. उनकी करियर की बात की जाए तो ब्रे वायट ने 2 बार WWE यूनिवर्सल का खिताब भी अपने नाम किया है. साथ ही ब्रे वायट एक बार WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं.

ब्रे वायट ने साल 2012 में सामंता से अपनी पहली शादी की थी और उनसे उनकी 2 बेटियां हैं. इसके बाद दोनों 2017 में अलग हो गए थे.  जिसके बाद साल 2022 में वायट ने WWE की अनाउंसर जोजो से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के पहले से ही दोनों साथ रह रहे थे और शादी के पहले ही उनके 2 बच्चे भी हैं.