टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म पर लगातार सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है. ऐसे में कई एक्सपर्ट कह रहे हैं कि विराट को टीम से बाहर कर देना चाहिए. पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी प्लेइंग 11 में कोहली की जगह पर सवाल खड़ा किया है. ऐसे में कोहली की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस मुश्किल घड़ी में कोहली को कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिला है. रोहित शर्मा ने कोहली का समर्थन किया है और कहा कि बाहर क्या चर्च हो रही है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
विराट के बल्ले से निकले मात्र 11 रन
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 17 रनों से हरा दिया. हालांकि, इस हार के बावजूद भी भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. इस मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली. वहीं विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 11 रन निकले. ऐसे में मैच के बाद जब प्रेस कान्फ्रेंस हुई, तो रोहित शर्मा से विराट कोहली पर सवाल पूछे गए. रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे लिए ये मुश्किल हालात नहीं हैं, क्योंकि हम बाहर का कुछ भी नहीं सुनते हैं. एक्सपर्ट लोग कौन हैं, वो जो भी हैं, वो बाहर से गेम देख रहे हैं. उन्हें कुछ पता नहीं कि अंदर क्या चल रहा है.
रोहित ने किया बैक
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमारा एक प्रोसेस है, हम लोग टीम बनाते हैं. टीम में काफी कुछ सोचकर फैसले होते हैं. रोहित शर्मा ने कहा कि हम प्लेयर की क्वालिटी को बैक करते हैं, खराब फॉर्म मेरे साथ भी हुई है हर किसी के साथ होती है. अगर एक प्लेयर इतने साल से इतना बेहतरीन कर रहा है, तो एक-दो सीरीज़ या एक-दो साल में उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. हम लोग जो टीम के अंदर हैं, जो टीम चला रहे हैं हमें पता है कि उस प्लेयर की कितनी अहमियत है.
Recent Comments