टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप का शानदार आगाज हो चुका है. पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहां नामीबिया की टीम ने श्रीलंका को जोरदार पटखनी दी. वहीं, आईसीसी ने भी आज यानी रविवार को टी-20 विश्व कप के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए कुल 29 कमेंटेटरों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन महिला कमेंटेटर्स मेल जोन्स, ईसा गुहा और नताली जर्मनोस भी शामिल है. वहीं, इस लिस्ट में भारत के भी तीन हर्षा भोगले, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर को जगह दी गई है.

विश्व कप का ये आठवां संस्करण

बता दें कि टी-20 विश्व कप का ये आठवां संस्करण है और इसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. हालांकि, राउंड-1 में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा गया है. जिसमें से चार टीम सुपर-12 में जगह बनायेगी, जिसके बाद असली रोमांच का आगाज होगा. सुपर-12 के दोनों ग्रुपों में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहु्ंचेंगी.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल का पूरा लिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), अतहर अली खान (बांग्लादेश), इयान बिशप (वेस्टइंडीज), इयान स्मिथ (न्यूजीलैंड), पॉम्मी मबांगवा (जिम्बाब्वे), प्रेस्टन मोमसेन (स्कॉटलैंड), रवि शास्त्री (भारत), ईसा गुहा (इंग्लैंड), बाजिद (पाकिस्तान), ब्रायन मुर्गट्रोयड (नीदरलैंड), मार्क हॉवर्ड (ऑस्ट्रेलिया), रसेल अर्नोल्ड (श्रीलंका), कार्लोस ब्रेथवेट (वेस्टइंडीज), मेल जोन्स (ऑस्ट्रेलिया), सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका), माइकल एथर्टन (इंग्लैंड), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), डैनी मॉरिसन (न्यूजीलैंड), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका), डिर्क नैन्स (डच), नासिर हुसैन (इंग्लैंड), साइमन डूल (न्यूजीलैंड), इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड), नताली जर्मनोस (दक्षिण अफ्रीका), सुनील गावस्कर (भारत), हर्षा भोगले (भारत) और नियाल ओ ब्रायन (आयरलैंड).