टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के नाम अब तक 13 मेडल जीते हैं. इसमें से 8 मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक कुल 5 गोल्ड मेडल जीते हैं. आज कॉमनवेल्थ गेम्स का छठा दिन है. आज भारतीय खिलाड़ी 8 मेडल मैच के लिए उतरेंगे. ऐसे में आज भी देश के नाम कई मेडल आने की उम्मीद है. इन 8 में तीन मेडल मैच वेटलिफ्टिंग के लिए होने हैं. इनमें वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह, पूर्णिमा पांडे और गुरदीप सिंह को उतरना है. ऐसे में इनसे भी आज गोल्ड की उम्मीदें रहेंगी.

ये है भारतीय खिलाड़ियों का आज का शेड्यूल

आज भारतीय खिलाड़ी के अलग-अलग खेलों में कई मुकाबले हैं. तैराकी में मेंस का 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का फाइनल मुकाबला होना है. तो वहीं आज वुमन्स क्रिकेट का भी मैच है. महिला टी20 में आज भारतीय टीम बारबाडोस के खिलाफ मैच खेलेगी. वहीं हॉकी में भी आज भारतीय टीम का मुकाबला होना है. महिला पूल ए में भारत का मुकाबला कनाडा से होगा तो वहीं पुरूष पूल बी में भी भारत का मुकाबला बनाम कनाडा से होगा.

एथलेटिक्स में आज भारत के कई मुकाबले हैं. महिला शॉटपुट फाइनल में मनप्रीत कौर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसके साथ ही पुरुष हाई जंप फाइनल और पुरुष डिस्कस थ्रो का भी फाइनल आज होगा. बॉक्सिंग का आज क्वार्टर फाइनल है. इसमें महिला 45 से 48 किलो वर्ग में नीतू गंघास, 48 से 50 किलो वर्ग मे निकहत जरीन और 66 से 70 किलो वर्ग में लवलीना बोरगोहेन भारत की ओर से लड़ेंगी. वहीं पुरुष बॉक्सिंग में 54 से 57 किलो भारवर्ग में हुसामुद्दीन मोहम्मद, 75 से 80 किलो भार वर्ग में आशीष कुमार का क्वार्टर फाइनलमैच होगा.

वेटलिफ्टिंग में फिर आएगा मेडल 

जूडो में तूलिका मान और दीपक देसवाल अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे. लॉन बॉल्स में और मेडल जीतने के इरादे से भारतीय टीम उतरेगी. पुरूष एकल में मृदुल बोरगोहेन, महिला युगल में भारत बनाम नीयू, पुरूष फोर में भारत बनाम कुक आईलैंड्स और इंग्लैंड और महिला ट्रिपल में भारत बनाम नीयू का मैच होगा. स्क्वैश में ब्रान्ज़ मेडल के लिए सौरभ घोषाल उतरेंगे. वहीं पुरूष युगल के अंतिम 32  में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा. सबसे ज्यादा निगाहें भारतीय वेटलिफ्टर पर होगी. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मेडल अब तक इन्हीं खिलाड़ियों ने लाए हैं. आज वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत सिंह, पुरूष 109 किलो वर्ग में, पूर्णिमा पांडे, महिला 87 किलो वर्ग में और गुरदीप सिंह पुरूष 109 किलो वर्ग में भारत को मेडल दिलाने उतरेंगे.