टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमन वेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर वेटलिफ्टिंग में. अभी तक भारत को जितने भी मेडल मिले हैं, वो सारे के सारे वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं. भारत ने अभी तीन गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रान्ज़ मेडल जीता है. इन पदकों के साथ भारत अभी अंकतालिका में छठे स्थान पर है.
आज इन खिलाड़ियों से उम्मीद
आज भी वेटलिफ्टिंग में भारत को दो पदक की उम्मीद है. पुरुष 81 किग्रा वर्ग में अजय सिंह और महिला 71 किग्रा वर्ग में हरजिंदर कौर से फैंस गोल्ड मेडल की उम्मीदें लगाए हुए हैं. इसके अलावा भारत की ओर से आज बॉक्सिंग में अमित पंघाल और मोहम्मद हुसामुद्दीन अपने मुक्के बरसाएंगे. तो वहीं लॉन बॉल में आज महिलाओं का सेमीफाइनल है. आज भारत की पुरुष हॉकी टीम का भी मैच है. ग्रुप बी के मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड से टकराएगी. इसके अलावा जूडो, स्विमिंग, स्क्वॉश, साइकलिंग, टेबल टेनिस व जिमनैस्टिक्स में भी भारतीय एथलीट्स दावेदारी पेश करेंगे.
तीन गोल्ड के साथ भारत को मिल चुके हैं 6 मेडल
बता दें कि भारत की ओर से अभी तक अचिंता शेउली, मीराबाई चनू और जेरेमी लालरिनुंगा ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. तो वहीं संकेत महादेव सरगर और बिंदियारानी देवी सिल्वर मेडल जीत है. इसके अलावा गुरुराजा पुजारी ने ब्रान्ज़ मेडल जीता है.
Recent Comments