टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स इस बार भारतीय वेटलिफ्टर के नाम छाया हुआ है. भारत को एक के बाद एक कर पांच मेडल आ चुके हैं. पांचवा मेडल जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. 

जेरेमी लालरिनुंगा ने पहले राउन्ड यानि स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 160 किलो का भार उठाया. इस तरह उन्होंने रिकॉर्ड बनाते हुए 300 किलो वजन उठाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

चोट के बावजूद जीता गोल्ड

इस मुकाबले के दूसरे राउन्ड के दौरान जेरेमी लालरिनुंगा दो मौकों पर चोट खा बैठे. मगर, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. अंत में उन्होंने गोल्ड जीतकर ही दम लिया. खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को पांचों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं.

जेरेमी लालरिनुंगा से पहले टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं संकेत महादेव सरगर पुरुषों की 55 किलो भारवर्ग और बिंदियारानी देवी ने भी महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा गुरुराजा पुजारी ने 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.