टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा मेडल मिल गया है. दोनों मेडल वेटलिफ्टिंग से आया है. दूसरे मेडल मेंस 61 KG कैटेगरी में गुरुराजा पुजारी ने जीता है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले 55 KG वेट कैटेगरी में देश को पहला मेडल संकेत महादेव सरगर ने दिलाया. उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. इसी के साथ भारत के कहते में दो मेडल आ गए हैं.   

गुरुराजा ने पहले राउन्ड यानि कि स्नैच में अधिकतम 118 KG और दूसरे राउन्ड यानि कि क्लीन एंड जर्क में 151 KG वेट उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 269 KG वेट उठाया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. अजनील मोहम्मद 285 KG के साथ पहले और पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू 273 KG के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

संकेत ने जीता सिल्वर

बता दें कि इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ का आगाज हो चुका है. आज इस आयोजन का दूसरा दिन था. दूसरे दिन भारत के लिए सही रहा और संकेत महादेव सरगर ने भारत को पहला मेडल दिलाया. संकेत सरगर ने 55 किग्रा इवेंट में दो राउंड के 6 अटेंप में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने कुल 248 किग्रा वजन उठाया. संकेत ने पहले राउन्ड यानि कि स्नैच में बेस्ट 113 किग्रा भार उठाया. वहीं दूसरे राउन्ड यानी क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा भार उठाया.  इसके बाद दूसरे राउन्ड में ही संकेत 139 किग्रा उठाना छह रहे थे. उन्होंने अटेंप लिया. मगर, वे उठा नहीं पाए और वे चोटिल हो गए. मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया और इसके बाद उन्होंने फिर से अटेंप लिया. मगर, वे फिर से नाकाम रहे और चोटिल हो गए. इस तरह उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.