टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं. आज फिर दोनों देशों के बीच शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है. यह मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स में होगा. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आज ये मुकाबला चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा. यह एक टी-20 मुकाबला होगा.  

भारतीय टीम का है दूसरा मुकाबला

भारतीय टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स में ये दूसरा मुकाबला है. भारतीय टीम ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गवां दिया था. ऐसे में अब हर किसी की नज़रें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हैं. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. लोगों को उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी. भारतीय फैंस की नजर इस मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पर होंगी. क्योंकि अगर भारतीय टीम को जीतना है तो इन दोनों खिलाड़ियों का रन बनाना बहुत ही जरूरी है.