टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज कॉमनवेल्थ गेम्स का 8वां दिन है. 7वें दिन भारत की ओर से मुरली श्रीशंकर ने इतिहास रचा. उन्होंने लॉंग जम्प इवेंट में 8.08 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉंग जम्प में मेडल जीतने वाले वे पहले भारतीय पुरुष हैं.    

वहीं 8वां दिन भारतीय बॉक्सर के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है. आज विमेंस रेसलिंग के 62 Kg वेट कैटेगरी में रियो ओलिंपिक की मेडलिस्ट साक्षी मलिक उतरेंगी. उनके बाद 68 Kg वेट कैटेगरी में दिव्या काकरान, 57 Kg वेट कैटेगरी में अंशु मलिक हिस्सा लेंगी. वहीं मेंस कैटेगरी में 125 KG में मोहित भारत की तरफ से मोर्चा संभालेंगे.

महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला आज

इसके बाद भारतीय महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला भी आज है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारतीय टीम अगर मैच जीतती है तो एक और मेडल पक्का हो जाएगा. वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के राउंड-32 के मैच में मालदीव की फातिमा नबा को 21 - 4, 21 - 11 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. वह आज राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में हुसिना कोबुगाबे के खिलाफ उतरेंगी. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम 20 मेडल के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. भारत ने अब तक 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 ब्रान्ज़ जीता है.