टीएनपी डेस्क (TNP DESK): टूर्नामेंट का एक नया फॉर्मेट शुरू होने जा रहा है. आगामी अगस्त महीने से इसकी शुरुआत होगी. 60 गेंदों का यह क्रिकेट टूर्नामेंट 24 अगस्त से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट को कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल कहा जाएगा. इसमें 6 पुरुष और 3 महिला टीमें खेलेंगी.
एक मैच में अधिकतम 20 ओवर उनके प्रत्येक टीम को 10 ओवर यानी 60 गेंदें खेलनी होगी. एक पारी में एक गेंदबाज अधिक से अधिक 2 ओवर कर सकेगा.प्रत्येक टीम को 10 के बजाय 6 विकेट ही होंगे यानी 6 विकेट गिरने के बाद टीम ऑल आउट मानी जाएगी.
प्रसिद्ध क्रिकेटर क्रिस गेल को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया
इस मैच की खास बात यह है कि अगर 45 मिनट के अंदर एक टीम 10 ओवर फेंकने में असफल रहती है तो अंतिम 6 गेंदों के दौरान एक फिल्डर मैदान से बाहर हो जाएगा. प्रसिद्ध क्रिकेटर क्रिस गेल को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.आयोजकों का कहना है कि क्रिकेट का यह नया फॉर्मेट खेल प्रेमियों को पसंद आएगा. इसे सुपर फटाफट क्रिकेट के रूप में देखा जाएगा.
Recent Comments