टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए बेहद खास दिन है. आज भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड मेडल के लिए खेलने उतरेगी. कॉमनवेल्थ के इतिहास में आज तक भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड नहीं जीता है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये सुनहरा मौका है जब टीम इतिहास रच सकती है.

इस मैच में भारतीय टीम 17 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी. जिनमे रोटैशन होता रहेगा और मैदान पर एक समय में 11 खिलाड़ी खेलेंगे. भारतीय खिलाड़ी विवेक प्रसाद चोटिल हो गए हैं, उन्हें चार हफ्ते रेस्ट की सलाह दी गई है. भारतीय टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची है. भारत ने सेमीफाइनल में साउथअफ्रीका को हराया था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिला सिल्वर मेडल

वहीं बीते दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. इसे भारतीय टीम का गोल्ड जीतने की उम्मीद टूट गई और उसे सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार पारी खेली. मगर, फिर भी ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजी टिक नहीं पाई. आज कॉमनवेल्थ गेम्स का आखिरी दिन भी है.