टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ के फाइनल में पहुंच गई है. इससे भारतीय टीम के नाम एक और मेडल पक्का हो गया है. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. और पहली ही बार भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंच गई है.
भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ 32 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के 164 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवेरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने 4 रन से इस मैच को जीत लिया. अब भारतीय टीम का फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच आज रात साढ़े 10 बजे से मुकाबला होगा.
Recent Comments