टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. आज इस खेल का 10 वां  दिन है. आज भी भारत को कई मेडल की उम्मीद है. एथेलेटिक्स में भारत के खिलाड़ी अलग-अलग मैचों में कई मेडल के लिए आज उतरेंगे. तो वहीं मुक्केबाजी में 45 kg महिला केटेगरी में नीतू का आज फाइनल है. वहीं अमित पंघाल- पुरुष (48-51 किग्रा) फाइनल में उतरेंगे.  इसके अलावा भी मुक्केबाजी में भारत के दो और खिलाड़ी फाइनल में उतरेंगे. इसके बाद टेबल टेनिस, क्रिकेट और स्क्वाश में भी भारतीय टीम मेडल के लिए उतरेगी.

9वें दिन भारतीय टीम ने जीते कुल 14 मेडल

भारत के लिए 9वां दिन मेडल के लिहाज से काफी बढ़िया रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने चार गोल्ड सहित कुल 14 मेडल जीते. इसके साथ ही भारतीय टीम अंकतालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई है. 9वां दिन भी भारतीय पहलवानों के नाम रहा. कुश्ती में रवि कुमार दहिया, वीणेश फोगाट और नवीन मलिक ने अपने-अपने केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. वहीं पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने महिला एकल के 3-5 वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि सोनलबेन पटेल को कांस्य पदक मिला. 
एथलेटिक्स में प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल (रेस वॉक) में अपने बेस्ट प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. वहीं अविनाश साबले ने इतिहास रचते हुए 3,000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने इस दौरान अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन और बेहतर करते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया. लॉन बॉल्स में भारतीय पुरुष टीम ने फोर इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.

भारत के खाते में कुल 40 मेडल

महिला हॉकी टीम के साथ हुई बेईमानी के बाद पुरुष हॉकी टीम ने देश की उम्मीद को बनाए रखा है और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. बता दें कि भारत के खाते में अभी 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रान्ज़ के साथ कुल 40 मेडल हैं.