टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. इसमें भारतीय महिला टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय महिला टीम ने अपने ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. आज सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. भारतीय महिला टीम की बात करें तो भारतीय टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मगर, इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान और बारबाडोस को हराया. वहीं इंग्लैंड की बात अकरें तो उसने अपने ग्रुप के तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.  

भारतीय टीम के लिए ये खिलाड़ी तय करेंगे जीत का सफर

भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स शानदार फॉर्म में है. भारतीय टीम को जब-जब जरूरत पड़ी है तब-तब इन खिलाड़ियों ने टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया है. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर भी टीम को काभी जीत दिलाने का दम रखती हैं. गेंदबाजी में रेणुका सिंह जबरदस्त गेंदबाजी कर रही हैं. ऐसे में भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.