टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पीठ की तकलीफ के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑफ स्पिनिर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. इसकी घोषणा बीसीसीआई ने शनिवार (8 अक्टूबर) को की. बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने अभी तक चार एकदिवसीय मैच खेले हैं. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी मैच इस साल के फरवरी महीने में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

तीसरे टी-20 के बाद आई थी पीठ में अकड़न की शिकायत  

तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पीठ में अकड़न की शिकायत आई थी. इसी वजह से चाहर को लखनऊ में होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर होना पड़ा था. जिसके बाद बीसीसीआई ने चाहर को बाकी बचे दोनों एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया. सीरीज से बाहर होने के बाद अब वह मेडिकल टीम की निगरानी के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रहेंगे. 

कल होगा रांची में मुकाबला

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में भारत पहला मैच हार चुका है. अब भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला कल यानी मंगलवार को रांची में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला नई दिल्ली में खेला जाएगा.