देवघर (DEOGHAR) : देवघर के अटल स्मृति पार्क में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन कुश्ती संघ के पदाधिकारी और जिला के प्रबुद्ध गणमान्य ने किया. कुश्ती दंगल के क्षेत्र में यहां के खिलाड़ियों की पहचान राज्य से लेकर देश दुनिया में हो सके, इसी उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया.
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के कई प्रखंड के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें प्रथम आने वाले खिलाड़ी का चयन जिला टीम के लिए किया जाएगा. जो आगामी 14 से 16 अक्टूबर तक गोड्डा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस तरह की प्रतियोगिता से प्रखंड स्तर से प्रतिभावान खिलाड़ी को राज्य स्तर पर उभरने का अवसर मिलता है. प्रखंड स्तर के खिलाड़ियों का खेल देख कर यही उम्मीद की जा रही है कि अब यहां के खिलाड़ी अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने की ओर अग्रसर हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments