टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी-20 बीते दिन साउथैम्पटन में खेले गए. इस मैच में भारतीय टीम ने 50 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि, भारतीय टीम ने इस मैच को आसानी से जीत लिया, मगर, इस मैच से भारतीय टीम को कई सबक लेने की जरूरत है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फील्डिंग इस मैच में लाफ़ी खराब रही. इस मैच में कुल 6 कैच भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े हैं. इसमें सबसे ज्यादा कैच दिनेश कार्तिक ने टपकाए हैं. दिनेश कार्तिक ने 3 कैच छोड़े. वहीं सूर्यकुमार यादव, यजुवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा ने 1-1 कैच छोड़े.
ये भी पढ़ें:
Ind vs Eng T-20 Series: पहला मुकाबला आज, रोहित के हाथों टीम की कमान
हार्दिक पंड्या बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
वहीं मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 39 और दीपक हुड्डा ने 17 गेंदों में 33 रन बनाए. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 148 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. गेंदबाजी में भी हार्दिक पंड्या छाए रहे और उन्होंने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया.
Recent Comments