रांची(RANCHI): रांची वनडे में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इस दौरान दर्शकों को रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी की कमी जरूर खली. धोनी रांची में नहीं हैं, जिसके कारण वो मैच देखने नहीं आ सके. धोनी भले ही मैच में मौजूद नहीं थे, लेकिन, धोनी का लकी नंबर इस मैच में जरूर छाया रहा. मैच के दौरान कुछ ऐसे क्षण आए जब लगने लगा कि धोनी भले ही स्टेडियम में ना हों, लेकिन उनके 7 नंबर का टोटका जरूर काम कर रहा है.
स्टेडियम के बाहर नंबर सात की टीशर्ट काफी बिकी
भले ही धोनी ने International क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो. लेकिन उनका क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है. फैन्स ने सबसे ज्यादा धोनी को मिस किया. वहीं, सबसे ज्यादा टीशर्ट भी नबंर सात यानी धोनी का बिका. धोनी के बाद सबसे ज्यादा लोगों ने विराट और रोहित शर्मा को मिस किया.
ईशान ने लगाए सात छक्के
धोनी मैदान पर नहीं थे, लेकिन सभी ने ईशान किशन को काफी चियर किया. फैन्स को ईशान से काफी उम्मीदें थी और उन्होंने उन्हें निराश नहीं किया. किशन ने शानदार पारी खेलते हुए 84 गेंदों में 93 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सात छक्के लगाए. हालांकि ईशान सात रन से ही शतक के लिए चुक गए. सात का कहर और रांची का शहर जारी रहा.
सात विकेट से ही जीता भारत
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 279 रन चाहिए थे. जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने 45.5 ओवर में इस रन चेज को हासिल कर लिया. भारत ने मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया है. शानदार शतक के लिए Shreyas Iyer को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Recent Comments