टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 15 अगस्त यानी कि आजादी का दिन. आज ही के दिन देश को आजादी मिली थी. पूरा देश इस दिन को बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाता है. मगर, आज के दिन क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़ा झटका लगा था. 15 अगस्त 2020 को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनके इस फैसले से दुनिया भर के करोड़ों फैंस को दुख हुआ था. क्योंकि सभी धोनी को और खेलते हुए देखना चाहते थे. आज हम महेंद्र सिंह धोनी के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड की बात करेंगे, जिसके कारण धोनी क्रिकेट की दुनिया में हमेशा याद किये जाएंगे.
- 2011 वर्ल्ड कप का विजयी छक्का : 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 28 सालों के बाद दोबारा वर्ल्ड कप जीता. इस टीम की अगुवाई धोनी कर रहे थे. फाइनल मुकाबले में शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद वे इन-फॉर्म युवराज सिंह से पहले क्रीज पर आए और उन्होंने गौतम गंभीर के साथ मिलकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदारी की. जीत से पहले ही गंभीर आउट हो गए. मगर, धोनी क्रीज पर डटे रहें. और आखिर में उन्होंने विजयी छक्का लगाकर टीम को वर्ल्ड कप दिलाया. धोनी का ये विजयी छक्का हमेशा ही फैंस के दिलों में छाया रहेगा.
- 2007 टी-20 वर्ल्ड कप : 2007 एकदिवसीय वर्ल्डकप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड ने टीम की कमान छोड़ दी. इसके बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी हो रहा था. चयनकर्ताओं ने इसके लिए टीम के युवा चेहरे धोनी पर भरोसा दिखाया और उन्हें टीम का कप्तान बना दिया. धोनी ने इस अवसर का अच्छा उपयोग किया और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पहला टी-20 विश्वकप जीत लिया. इसके बाद धोनी ने कभी मुड़ कर नहीं देखा.
- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी : 2011 वर्ल्डकप जीत के बाद भारतीय टीम की निगाह चॅम्पियन्स ट्रॉफी पर थी. इस ट्रॉफी को जीतने के साथ ही धोनी दुनिया के एकलौते कप्तान बनने वाले थे, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों बड़े ट्रॉफी को जीता हो. आखिर हुआ भी ऐसा ही. फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से था. भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बल पर भारत ने इस मैच को जीत लिया. इसके साथ ही धोनी आईसीसी के तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकलौते कप्तान बन गए.
- हेलिकॉप्टर शॉट : धोनी के बारे में जब भी बात होती है तो उनके सिग्नेचर शॉट हेलिकाप्टर शॉट की बात जरूर होती है. इस शॉट से अच्छे से अच्छा बॉलर भी डरता है. क्योंकि यॉर्कर गेंद पर सिक्स मारने की कला तो धोनी के पास ही थी.
- बतौर चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान : आईपीएल में सबसे सफल टीम चेन्नई की जब भी बात होगी तब धोनी की बात होगी. 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हो रही थी. तब धोनी एकलौते प्लेयर थे. जिस पर सभी टीम ने बोली लगाई थी. और तो और वे उस साल सबसे महंगे खिलाड़ी भी बिके थे. इसके बाद से अब तक उन्होंने और ना ही चेन्नई ने उनका साथ छोड़ा है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.
Recent Comments