रांची(RANCHI): महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल रांची में हैं और मार्च-अप्रैल 2023 में होने वाले आईपीएल की तैयारियों में जुट चुके हैं. आईपीएल 2023 में धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे. दरसअल, धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह नेट्स में हेलमेट और पैड पहने हुए दिख रहे हैं. इसमें वह स्थानीय खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिख रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये वीडियो रांची के जेएससीए स्टेडियम का है.
पुरानी गाड़ियों के शौकीन है माही
धोनी जब भी रांची में होते हैं उन्हें अपनी कार और बाइक्स पर रांची के सड़कों पर घुमते देखा जाता है. धोनी गाड़ियों के काफी शौकीन हैं. उन्हें अक्सर अपनी पुरानी गाड़ियां खुद से बनाते देखा जाता है और शहरों में पुरानी गाड़ियों से घुमते और जेएससीए स्टेडियम जाते देखा जाता है. हाल ही में वह अपनी निसान जोगा और आइपीएल के नये अध्यक्ष यामाहा आरडी 350 के साथ स्पॉट भी हुए. पीली रंग की यामाहा की यह बाइक मॉडिफाइड करवायी गयी है और इसके पेट्रोल टैंक पर माही के फेवरेट नंबर 'सात' का स्टीकर भी लगा है.
CSK ने चार बार जीता है खिताब
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी भी हैं. माही की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आइपीएल का खिताब जीता है. सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन रही है. इसके अलावा टीम पांच बार उप विजेता भी रही है.
Recent Comments