टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम भी शानदार खेल दिखा रही थी. लेकिन, एक बेईमानी के कारण मेडल जीतने के सफर का अंत हो गया.

दरअसल, भारतीय महिला हॉकी टीम अपने दमदार खेल की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंची थी. उसका मैच ऑस्ट्रेलिया से था. मुकाबला टक्कर का रहा और अंत में यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. इस ड्रॉ के बाद पेनल्टी शूट आउट हुआ. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली. इसी पेनल्टी में भारतीय खिलाड़ियों के साथ बेईमानी हुई है.    

पेनल्टी शूट आउट में हुई बेईमानी  

दरअसल, इस मुकाबले में शुरुआत में 1-0 से ऑस्ट्रेलिया हावी था. लेकिन इसके बाद आखिरी समय में भारत ने गोल दागकर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ला दिया. मैच खत्म होने तक यही स्कोर रहा और मुकाबला ड्रॉ हो गया. इसके बाद पेनल्टी शूट आउट हुआ. पहले पेनल्टी शूट आउट में भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया ने फुर्ती दिखाते हुए गोल बचा लिया. मगर, रेफरी ने बताया कि टाइमर चालू नही था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को यही पेनल्टी दोबारा मिल गई. यहां रेफरी की गलती की सजा भारतीय टीम को भुगतनी पड़ी. जब दोबारा पेनल्टी मिली तो ऑस्ट्रेलिया ने कोई गलती नही करते हुए गोल दाग दिया. इससे भारतीय टीम का मनोबल टूट गया और टीम 3-0 से हार गई. इससे भारतीय फैंस काफी नाराज दिखे.