टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड की राजधानी रांची पिछले तीन दिनों से क्रिकेटमय हुआ पड़ा है. झारखंड के फैन्स लंबे समय से इस समय का इंतजार कर रहे थें और आज यानी 9 अक्टूबर, 2022 को झारखंड क्रिकेट प्रेमियों के लिए वो दिन आ गया है. जब क्रिकेट प्रेमी रांची स्थित जेएससीए (JSCA) स्टेडियम में क्रिकेट का मजा उठायेंगे. आपको बता दें कि JSCA स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका पहली बार आमने-सामने होंगे. हालांकि इस बार रांची के राजकुमार धोनी ना तो ग्राउंड और ना स्टेडियम में दिखाई देंगे. दरअसल, धोनी फिलहाल रांची में नहीं हैं इसलिए वो मैच देखने नहीं आयेंगे. लेकिन फैन्स को ईशान किशन से काफी उम्मीदें है.   

JSCA में पहली बार आमने-सामने !    

दरअसल, 9 अक्टूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच होगा. आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब रांची में दोनों टीम आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीम ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था. दोनों ही टीमें मैच को लेकर उत्साहित हैं.

होटल से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा

दोनों टीम के खिलाड़ी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में ठहरे हुए हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर होटल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जानकारी के अनुसार होटल के बाहर और भीतर पुलिस बलों की भारी तैनाती की गई है. वहीं, 12 से 01 बजे के बीच में खिलाड़ी होटल से स्टेडियम के लिए निकलेंगे. जब खिलाड़ी होटल से स्टेडियम की ओर जायेंगे, उस दौरान ऊंची बिल्डिंग के ऊपर भी रांची पुलिस के स्नाइपर्स तैनात रहेंगे.

JSCA में अब तक हुए मुकाबला

रांची के जेएससीए स्टेडियम में आज को मिलाकर तीसरी बार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है. पहली बार साल 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच खेला गया था. जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. यह मैच 19 जनवरी 2013 को खेला गया था. दूसरा वनडे मैच साल 2019 में खेला गया था. इस बार आमने सामने थी भारत और आस्ट्रेलिया की टीम. यह मैच 8 मार्च 2019 को हुआ था. इस बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एकदिवसीय मैचों के अलावा रांची के जेएससीए स्टेडियम में दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेले गए हैं.