टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चार दिसंबर से तीन मैचों का वनडे सीरीज शुरू हो रहा है. लेकिन मैच शुरू से एक दिन पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम बाहर हो गए हैं. फिलहाल उन्हें वनडे सीरीज से बाहर किया गया है. हालांकि, उनकी जगह एक प्लेयर को टीम में शामिल कर दिया गया है.
उमरान मलिक को मिला मौका
मोहम्मद शमी की जगह टीम में युवा गेंदबाज उमरान मलिक को लिया गया है. आपको बता दें कि उमरान अपनी तेज गति की वजह से खासा चर्चा में रहते हैं. उमरान ने इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. वहीं, न्यूजीलैंड दौरे का ही फायदा उमरान को मिला है और उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर
बता दें कि भारत इस दौरे में कुल तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा. हालांकि, शमी को फिलहाल वनडे से बाहर किया गया है. लेकिन चोट को देखते हुए आने वाले कुछ दिन में उन्हें टेस्ट सीरीज से भी बाहर किया जा सकता है. खैर, टेस्ट से अगर शमी को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह किसे लिया जायेगा ये देखने वाली बात होगी.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए दिया गया था आराम
विश्व कप में हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. रोहित, विराट, केएल राहुल और शमी को भी आराम दिया गया था. लेकिन बांग्लादेश दौरे में सभी खिलाड़ियों को वापस टीम में जोड़ लिया गया.
टीम इस प्रकार
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन.
भारत का बांग्लादेश दौरा
• 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
टेस्ट
• पहला टेस्ट- 14-18 दिसंबर, (चटगांव)
• दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, (ढाका)
Recent Comments