टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज यानी मंगलवार से फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप प्रतियोगिता का आगाज उड़ीसा के कलिंगा स्टेडियम में से होने जा रहा है. पहले दिन ही भारत की बेटियों का मुकाबला नंबर-1 अमेरिकी टीम के साथ होगा. आपको बता दें कि महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी पहली बार भारत कर रहा है. यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

दरअसल, भारत ने मेजबान के रूप में 16 टीमों के इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है. इस प्रतियोगिता में सभी 16 टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले जायेंगे. आपको बता दें कि भारतीय टीम आज यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में हैं. टीम ग्रुप ए में भारत, अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील की टीम है.

झारखंड की बेटियों का रहेगा जलवा

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल के लिए चयनित भारतीय टीम में झारखंड की छह बेटियों को चुना गया है. वहीं, अगर झारखंड की चयनित खिलाड़ियों की बात करे तो अस्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजली मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी और सुधा अंकिता तिर्की को शामिल किया गया है. वहीं, पहली बार फीफा 17 विश्व कप फुटबॉल टीम की कप्तानी झारखंड की बेटी अस्टम उरांव करेंगी.

कौन-किस जिले से जानिए

  1. अस्टम उरांव और सुधा अंकिता तिर्की गुमला से हैं.
  2. नीतू लिंडा, अनिता कुमारी और अंजली मुंडा रांची से हैं
  3. पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा जिले की है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की अपील

खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत की बेटियों को सपोर्ट  करने का आग्रह किया है. उन्होंने किक ऑफ द ड्रीम अभियान में शामिल होने के लिए कानून मंत्री किरेन रिजिजू, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और एथलीट नीरज चोपड़ा और एक्टर अजय देवगन को नॉमिनेट किया है. इस अभियान के जरिए भारतीय खिलाड़ियों को इनकरेज किया जायेगा और उन्हें हौसला मिलेगा.