टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फीफा अंडर- 17 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने भारतीय टीम को 8-0 से हरा दिया. मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन से फैंस काफी नाराज हैं. अब सभी भारतीय फैंस की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि चक दे इंडिया फिल्म के जैसे ही भारतीय टीम वापसी करें.
फिल्म की तरह कमाल करने का मौका
चक दे इंडिया फिल्म महिला हॉकी पर बेस्ड थी. फिल्म में भारतीय टीम अपना पहला मैच बुरी तरह हार जाती है. इसके बाद टीम के कोच शाहरुख खान टीम को मोटिवेट करते हैं और फिर टीम ऐसा कमाल करती है कि वर्ल्ड कप जीत कर ही दम लेती है.ये कहानी भले ही फिल्मी हो, लेकिन भारतीय अंडर 17 की फुटबॉल टीम पर बिल्कुल फिट बैठ सकती है. भारतीय टीम अपना पहला मैच बुरी तरह से हार चुकी है. अमेरिकी टीम ने एक के बाद एक गोल करना जारी रखा. भारतीय खिलाड़ी अमेरिका के सामने बिल्कुल बेबस नजर आए. ऐसे में भारतीय टीम के पास वापसी का शानदार मौका है और ये दिखाने का भी मौका है कि भारतीय टीम सिर्फ फिल्म में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी जीत सकती है. जाहिर है इस हार से भारतीय टीम को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. ऐसे में भारतीय टीम अपनी गलतियों पर काम कर अगले मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी.
Recent Comments