टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कतर में खेले जा रहे फिफा वर्ल्ड कप अब समाप्ति की ओर है. अर्जेन्टीना और फ़्रांस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपनी तीसरी ट्रॉफी जीतने के इरादे से फाइनल में उतरेंगी. अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती जबकि फ्रांस ने 1998 और 2018 में ये गौरव हासिल किया. वर्ल्ड कप का ये फाइनल मैच मेसी का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी होगा. इस वजह से फैंस अर्जेन्टीना की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं. मगर, फ़्रांस के खिलाफ मैच जीतना अर्जेन्टीना और मेसी के लिए आसान नहीं होगा. मैच तो रोमांचक होगा ही. मगर, हम आज ये बताने वाले हैं कि इस फिफा वर्ल्ड कप में विजेता टीम को कितना इनाम मिलने वाला है.
फाइनल मैच में होगा $72 मिलियन का पुरस्कार
रिपोर्टों के अनुसार, फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल के विजेता को 42 मिलियन डॉलर का पुरस्कार मिलेगा जबकि उपविजेता को 30 मिलियन डॉलर की कमाई होगी. इसलिए फाइनल मैच में $72 मिलियन का पुरस्कार होगा. इस बीच तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 27 मिलियन डॉलर और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 25 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे. तीसरे और चौथे स्थान के लिए आज मोरक्को का मुकाबला क्रोएशिया से होगा.
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को मिलेंगे $17 मिलियन
वहीं क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले ब्राजील, नीदरलैंड, पुर्तगाल और इंग्लैंड टीम में से प्रत्येक को $ 17 मिलियन दिए जाएंगे. वहीं प्री क्वार्टर फाइनल यानी कि सुपर 16 में पहुंचने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका, सेनेगल, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, स्पेन, जापान, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया को $13 मिलियन दिए जाएंगे. इसके अलावा कतर, इक्वाडोर, वेल्स, ईरान, मैक्सिको, सऊदी अरब, डेनमार्क, ट्यूनीशिया, कनाडा, बेल्जियम, जर्मनी, कोस्टा रिका, सर्बिया, कैमरून, घाना, उरुग्वे में से प्रत्येक को ग्रुप चरणों में भाग लेने के लिए $9 मिलियन का इनाम दिया जाएगा.
मेसी लेंगे रिटायरमेंट
इस बीच फाइनल से पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने घोषणा की है कि वह खिताबी मुकाबले के बाद अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे. मेसी की नजर सितारों से सजे करियर की पहली विश्व कप ट्रॉफी जीत पर है. दूसरी ओर एम्बाप्पे अपने करियर का दूसरा विश्व कप खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. उन्होंने 2018 में यह उपलब्धि पहले ही हासिल कर ली है.
Recent Comments