टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम के पास टी-20 वर्ल्डकप में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. इससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के साथ सीरीज खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत आज से मोहाली में शुरू हो रही है.
15 सालों में ये पहला मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज हो रही है. दोनों टीम के बीच पहली बार 2007 में टी-20 मैच खेला गया था. सीरीज में सिर्फ एक मैच ही खेला गया था. वहीं दोनों देशों के बीच आखिरी टी-20 सीरीज 2019 में खेली गई थी. भारतीय सरजमीं पर खेले गए इस सीरीज में 2-0 से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. यह दो मैचों की सीरीज थी.
पिछली हार का बदला लेने का मौका
तीन सालों के बाद भारत के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका है. इसके साथ ही वर्ल्डकप के लिए टीम को मजबूत करने का भी मौका है. ऐसे में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी जमीन पर मैच जीतने ना दिया जाए.
मोहाली में आज से शुरू होने वाले सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम किबात करें तो जसप्रीत बुमराह के आने से टीम की गेंदबाजी को धार मिलेगी. वहीं केएल राहुल के पास अपने आलोचकों का मुहं बंद करने का भी मौका है. उन्हें अपनी बल्लेबाजी और स्ट्राइक रेट में सुधार करने की जरूरत है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल.
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), जोश इंगलिश, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एडम जम्पा, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड.
Recent Comments