टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 36 वां राष्ट्रीय खेल के आयोजन से गोवा ने इंकार कर दिया है.यह खेल महाकुंभ 2020 में ही आयोजित होना था, लेकिन कोरोना की वजह से अभी तक आयोजित नहीं हो सका है. इधर गोवा ने इसके आयोजन में हाथ खड़े कर दिए हैं.

अहमदाबाद समेत गुजरात के चार से पांच प्रमुख शहरों में इसका आयोजन 

राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ थोड़ा चिंतित हुआ. लेकिन गुजरात ओलंपिक संघ और राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खेल के आयोजन का प्रस्ताव दिया. अब इस साल सितंबर अक्टूबर में अहमदाबाद समेत गुजरात के चार से पांच प्रमुख शहरों में इसका आयोजन होगा. भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने इसकी जानकारी दी. राष्ट्रीय स्तर के इस खेल महाकुंभ में देश के विभिन्न राज्य हिस्सा लेते हैं.गुजरात सरकार ने इस निर्णय पर खुशी जताई है.