गोड्डा(GODDA): पिछले दिनों लोहरदगा में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में झारखंड से पहली बार किसी भी फॉरमेट में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी जगह बनाई है और इनमे गोड्डा का भी एक खिलाड़ी शामिल है. गोड्डा के प्रिंस कुमार का राष्ट्रीय टीम में चयन होना ना सिर्फ गोड्डा के लिए बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरवान्वित होने वाली बात है.

छोटे भाई मनप्रीत कुमार नहीं बना पाया जगह

प्रिंस अंडर-13 आयु वर्ग के लिए नेशनल टीम में चयनित हुए हैं. इतना ही नहीं प्रिंस के छोटे भाई मनप्रीत कुमार ने भी इस प्रतियोगिता में अंडर-11 वर्ग में राज्य में पदक तो हासिल किया लेकिन नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाए.

असुविधा के बाद भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

प्रिंस और मनप्रीत के कोच सौरभ और रानू ने इन बच्चों की सफलता पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि जिले में बैडमिंटन के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने का बावजूद इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. तो वहीं इन बच्चों के पिता जो एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते है, कहते हैं कि अगर राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन भी खेल में कुछ सहयोग करते तो और भी बच्चे यहां से निकल सकते हैं. कहा अगले माह में प्रिंस को लेकर दिल्ली नेशनल के लिए जाना है.  

रिपोर्ट: अजित कुमार सिंह, गोड्डा