गुमला(GUMLA): उपायुक्त सुशांत गौरव ने  सुप्रीति कच्छप की माता बालमती उरांव को उनकी बेटी की सफलता के लिए 1 लाख 55 हजार का प्रोत्साहन राशि दी है. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के लिए सदैव प्रोत्साहित करती रही है और प्रतिभाशील खिलाड़ियों की हर संभव मदद करती रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीति कच्छप जैसी प्रतिभाशील खिलाड़ी से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की इच्छा रखनी चाहिए. आपको बता दें कि हरियाणा के पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 एथलेटिक्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.  

इस दौरान सुप्रीति के परिजनों ने उपायुक्त को बताया कि उनके आवासीय स्थान के समीप सड़क खराब है, जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है. इस पर डीसी ने कहा कि सड़क को जल्द ही पीसीसी करवा दिया जाएगा. इसके अलावा डीसी ने परिजनों से पूछा कि आप क्या करते हैं तो पता चला कि परिवार के सदस्य घर चलाने के लिए पेंटिंग और रंग रोगन का काम करते हैं. जिस पर डीसी ने कहा कि एनीमिया मुक्त हेतु किए जा रहे वॉल पेंटिंग का काम खिलाड़ी के परिजनों को दी जाएगी.

वहीं, उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और उनके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. इतना ही नहीं आवश्यकता पड़ने पर सहायता राशि भी दी जाएगी.

रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला