टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्षेत्र में भारत ने इतिहास रचा है. एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डालने में सफलता पाई है. रविवार को पुरुष युगल कंपटीशन में फाइनल के दौरान सात्विक साईं राज रणकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशिया को 21 से हराकर इतिहास रचा है.
दुबई में आयोजित बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पुरुष भारतीय जोड़ी सात्विक और चिराग ने मलेशिया के आंग यू सिन और पियो ई यी की जोड़ी को 16-21, 21- 17 और 21-19 से हरा दिया. इस भारतीय जोड़ी ने 58 साल के बाद यह उपलब्धि भारत की झोली में डालने में सफलता पाई है. जानकारी के अनुसार इससे पहले भारत के लिए गोल्ड मेडल दिनेश खन्ना ने जीता था जब उन्होंने 1965 में लखनऊ में थाईलैंड के खिलाड़ी को फाइनल में हराया था. युगल जोड़ी के रूप में यह गोल्ड मेडल भारत के लिए पहली बार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात्विक और चिराग को पुरुष युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि भारत को आप दोनों पर गर्व है. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी भारतीय जोड़ी को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है.
Recent Comments