टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है और उन्होंने आईसीसी की ताजा T-20 Ranking में लंबी छलांग लगाई है. वह ICC T-20 Ranking में 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.  इससे पहले विराट Ranking में 29 वें स्थान पर थे. वहीं Asia Cup में Player Of The Series रहे वानिंदु हसरंगा टी-20 गेंदबाजों की Ranking में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें तीन पायदान का फायदा मिला है.

सूर्य कुमार यादव चौथे स्थान पर

भारत की ओर से T-20 Ranking में शीर्ष पर सूर्यकुमार यादव हैं. वह रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. वही कप्तान रोहित शर्मा 14 वें स्थान पर हैं. ICC की T-20 Ranking में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टॉप पर हैं. वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे स्थान पर हैं. गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को फायदा मिला है. भुवनेश्वर 4 स्थान की छलांग के साथ 7 वें स्थान पर पहुंच गए हैं.