टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस सीरीज का आखिरी मैच हार गई. इससे भारतीय टीम का इंग्लैंड में ये टेस्ट सीरीज जीतने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई. यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई. इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. पिछले छह सालों में हमेशा ही टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में रहनेवाले पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच में विराट ने 27.66 की औसत से मात्र 249 रन ही बनाए. इस कारण से उनकी रैंकिंग में गिरावट हुई और वो 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
पंत पहुंचे टॉप 5 में
विराट कोहली के अलवा मैच नहीं खेल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वो एक पायदान के नुकसान के साथ 9 वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारतीय टीम से ऋषभ पंत हि एकमात्र खिलाड़ी है जो टॉप 5 में शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में शतक जड़ने वाले पंत को इसका इनाम मिला है. और वो पांच पायदान की छलांग लगा कर टॉप 5 में पहुंच गए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो को भी उनकी शानदार बल्लेबाजी का फायदा मिला है. वे 3 सालों के बाद टॉप 10 में पहुंच गए हैं.
Recent Comments