टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप सुपर-12 के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड ने पूरी तरह से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

न्यूजीलैंड ने 200 रनों का विशाल स्कोर बनाया था

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी तेज रही. चार ओवर से पहले ही न्यूजीलैंड ने 50 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज फीन एलेन ने टीम को तेज शुरुआत दी. उन्होंने महज 16 गेंदों में 42 रन जड़ दिए. वहीं, उनके साथ उतरे डेवोन कॉनवे ने नाबाद 92 रन की पारी खेली. और 20 के अंत में न्यूजीलैंड की टीम ने तीन विकेट खोकर 200 रन बना लिए थे.

111 रन पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया

बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज पांच रन के स्कोर में टीम को डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लगा और उसके बाद विकेट लगातार अंतराल में गिरता गया और अंतत: ऑस्ट्रेलिया मैच 89 रनों से हार गई. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी और मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए.

देखिए दोनों टीमों का प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (C), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (wk), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड