टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 9 जुलाई को होना है. इस मैच में जासूसों की एंट्री होने वाली है. जी हां, जासूस. ये जासूस दर्शकों के बीच मौजूद होंगे और दर्शकों पर नजर रखेंगे. दरअसल, इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवे टेस्ट के दौरान भारतीय दर्शकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था और साथ ही में उनपर नस्लभेद टिप्पणी भी की गई थी. नस्लभेद टिप्पणी की बात सामने आने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड सख्त हो गया है. इसी को पकड़ने और क्रिकेट से नस्लीय भेदभाव को दूर रखने के लिए जासूसों की तैनाती की जाएगी.
भारतीय फैन ने किया लगाया था नस्लभेद का आरोप
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच एजबस्टेन में खेला जाना है. इस मैच में जासूस के साथ ही ज्यादा संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट के दौरान एक फैन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था कि एरिक हॉलीज स्टैंड में भारत के प्रशंसकों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, एक अन्य फैन ने भी पोस्ट किया. उसने बताया था कि भारत और इंग्लैंड के मुकाबले के दौरान उन्हें नस्लवाद का सामना करना पड़ा. ऐसा उन्होंने कभी किसी अन्य मुकबाले में अनुभव नहीं किया था. जैसे ही मामला सामने आया, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और एजबेस्टन के अधिकारियों ने मांफी मांगी. और इस पूरे मामले का जांच कराने का भरोसा दिलाया.
Recent Comments