टीएनपी डेस्क(TNP DESK): T-20 वर्ल्डकप के अपने पहले अभ्यास मैच में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ. इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. मगर, मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में तीन विकेट झटक कर भारतीय टीम को जीत दिला दी.       

ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी ओवर में ही शमी अटैक पर आए. उन्होंने अपनी पहली दो गेंदों पर चार रन दिए, लेकिन बाद में उन्होंने आखिरी चार गेंदों पर तीन विकेट लिए और एश्टन एगर को रन आउट किया. चोट और कोविड-19 के कारण एक महीने के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने एकमात्र ओवर से 3-4 के आंकड़े के साथ वापसी की.

भारतीय टीम ने की पहले बल्लेबाजी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाकर भारत को 20 ओवरों में 186/7 रनों पर पहुंचा दिया. राहुल ने 33 गेंदों में 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार ने 33 गेंदों में एक छक्के और 6 चौकों की मदद से अर्धशतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने चार विकेट लिए और केवल 30 रन दिए. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क और एश्टन एगर ने एक-एक विकेट लिया.

6 ओवर में ही बना डाले 64 रन

187 रनों का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और मिशेल मार्श ने 6वें ओवर में 64 रनों की ठोस साझेदारी की. मार्श ने 18 गेंदों में 35 रन बनाए जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल हैं. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 150 रन के करीब पहुंचाया. भारत के लिए शमी के अलावा भुवनेश्वर ने दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और चहल ने एक-एक विकेट लिया.