टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 100 रन से हरा दिया. मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल दिखी. भारत की ओर से सबसे ज्यादा हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने बनाए. दोनों ही बल्लेबाजों ने 29 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड की ओर से रीस टोपली ने 6 विकेट झटके. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 246 रनों का स्कोर खड़ा किया. मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से यजुवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
रोहित ने फिर किया विराट का सपोर्ट
मैच के बाद रोहित शर्मा प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल हुए. जहां फिर से रोहित से विराट के बारे में सवाल पूछा गया. इस मैच में विराट ने सिर्फ 16 रन बनाए. रोहित से जब कोहली के फॉर्म के बारे में पूछा गया तो रोहित शर्मा ने फिर से कोहली का सपोर्ट किया है. रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों का फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है. कोहली ने अपने कैरियर में इतने रन और शतक बनाए हैं. उनमें क्वालिटी है. बड़े प्लेयर को फॉर्म में लौटने के लिए एक या दो अच्छी पारी की जरूरत होती है. रोहित ने आगे कहा कि ऐसा सभी खिलाड़ियों के साथ होता है. यह जीवन का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि विराट इतने बढ़िया बल्लेबाज है. उन्हीं आश्वासन की जरूरत नहीं है.
Recent Comments