टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के आगे इंग्लैंड बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को बुमराह ने अकेले ही पवेलियन भेज दिया. बता दें कि टॉस के समय इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपने फैब 3 की वापसी से काफी उत्साहित थे. इंग्लैंड के ये फैब 3 जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो थे.

इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर वापस लौटे

वनडे से पहले ये तीनों ही टेस्ट में जबरदस्त फॉर्म में थे. मगर, इस मैच में तीनों ही फेल रहे. रूट और स्टोक्स तो खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए हैं. वहीं इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. इसकी मदद से इंग्लैंड ने 110 रनों का स्कोर खड़ा किया. बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर मेडन डाले. इस दौरान उन्होंने 19 रन देकर 6 विकेट झटके. दूसरी छोर पर उन्हें शमी का भी भरपूर साथ मिला. मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए.

111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. और भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गवाए, इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन बनाए तो वहीं शिखर धवन ने नाबाद 31 रन बनाए. शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.