टीएनपी डेस्क(TNP DESK): क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है. शोएब ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर ये रिकॉर्ड बनाई थी. इसके बाद से ही इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कई गेंदबाज कर चुके हैं. मगर, आज तक ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया. इस रिकॉर्ड की बात इसलिए की जा रही है, क्योंकि भारत और आयरलैंड के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने एक गेंद डाली तो उस गेंद की स्पीड स्पीडोमीटर ने 208 km/h बताया.
ये भी पढ़ें:
क्रिकेट: 39 साल पहले भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कौन सा अध्याय जुड़ा, जानिए
सभी ये देखकर शॉक हो गए. सभी को लगा कि भुवनेश्वर कुमार ने शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आश्चर्य इसलिए भी हुआ क्योंकि भुवनेश्वर की स्पीड औसतन 130 से 140 km/h रही है, उन्हें शायद ही काभी 150 km/h की स्पीड से गेंद डालते हुए देखा गया है. ऐसे में 208 km/h की स्पीड की गेंद से सभी हैरान थे. मगर, बता दें कि सच में भुवनेश्वर ने 208 km/h की स्पीड से गेंद नहीं डाली है, बल्कि स्पीडोमीटर की गलती के कारण ऐसा हुआ है.
बारिश के कारण मैच 12-12 ओवर का हुआ
बता दें कि बारिश के कारण मैच देर से हुआ और 20 ओवर का ये मैच 12-12 ओवर का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करने आयरलैंड की टीम उतरी. मगर भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद आयरलैंड के विकेट गिरते चले गए. आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा हैरी टेक्टर ने नाबाद 33 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत आयरलैंड की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने 10 वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 47 रन ओपनिंग करने उतरे दीपक हुड्डा ने बनाए.
Recent Comments